logo

ब्रेकिंग न्यूज



रानीगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के के पश्चात डीजे से साउंड उतरते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत

डीजे पर रखा साउंड बॉक्स उतार रहे थे। वहीं में पास से गुजरी 11000 केवीए की विद्युत लाइन विजय कुमार 35 पुत्र दुखीराम को छू गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसके नीचे खड़ा सनी 18 पुत्र मनोज कुमार भी विजय को छूने के कारण करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। लोग दोनों को तुरंत रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई थी। गांव के लोगों में विद्युत तार 10 से 12 फीट नीचे लटकने के कारण आक्रोश है।

0
0 views