logo

युवा मित्र 3 अक्टूबर को नौकरी बहाली को लेकर अजमेर संभाग में निकलेंगे हल्ला बोल इंसाफ रैली

पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में कार्यरत 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों को पदनाम में सिर्फ राजीव गांधी जुड़े होने के चलते वर्तमान भजन लाल सरकार ने हटा दिया जिससे इन युवा मित्र और उनके परिवारों को पालन करना भी मुश्किल हो रहा है प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा हिंगवा और जिला अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि नौकरी पाने के लिए युवा मित्रों ने पहले 72 दिन जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया था तब सरकार ने नई भर्ती में मर्ज करने का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक उस समझौते पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसीलिए युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान में प्रदेशव्यापी हल्ला बोल प्रदर्शन का आवाहन किया है जिसके तहत राजस्थान के सभी 7 संभाग मुख्यालयो पर पैदल मार्च कर संभागीय आयुक्त को सीएम के नाम से ज्ञापन सोपा जाएगा ।कोटा, उदयपुर ,बीकानेर व जोधपुर के हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद अब 3 अक्टूबर को अजमेर संभाग में भी हल्ला बोल प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा ।6 संभागों में प्रदर्शन के बाद के अंतिम पड़ाव परिजनों को साथ लेकर जयपुर में डाला जाएगा ।

30
963 views
  
1 shares