logo

प्रतापगढ़। साई कॉम्प्लेक्स, पुलिस लाइन में गुरुवार को जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित

संवाद से समाधान की ओर : प्रतापगढ़ में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की संगोष्ठी सम्पन्न

प्रतापगढ़। साई कॉम्प्लेक्स, पुलिस लाइन में गुरुवार को जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित की गई। आयोजन का मकसद जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति तैयार करना था।

कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’, रानीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. आर. के. बर्मा, तथा सदर प्रतापगढ़ के विधायक प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों, कानून व्यवस्था के मुद्दों, एवं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित सुझावों के माध्यम से समस्याओं के तुरंत हल की आवश्यकता जताई।

इस मौके पर पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने आश्वस्त किया कि प्रशासन जनता की चिन्ताओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

संगोष्ठी के अंत में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर जिले को बेहतर और सुरक्षित बनाने हेतु सहयोग और सहभागिता की प्रतिबद्धता दोहराई। इस पहल को जनप्रतिनिधि-प्रशासन के बीच संवाद व विश्वास की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

इम्तियाज खान
Aima media

13
593 views