logo

अमीरपुर खेड़ी योग केंद्र पर विजयादशमी और गांधी-शास्त्री जयंती का संयुक्त आयोजन हुआ समपन्न।* *


छबड़ा:कस्बे से 8 किलोमीटर की दूरी पर भुवाखेड़ी ग्राम के पास ​अमीरपुर खेड़ी गाँव के समीप अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र में योगाध्यक्ष स्वामी ध्यान गगन की अध्यक्षता में इस वर्ष एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विजयादशमी (दशहरा) पर्व के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक साथ मनाई गई।​योग केंद्र से जुड़े साधकों ओर अनुयायियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ इस संयुक्त समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए,
​देश की दो महान विभूतियों- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर,दोनो महान आत्माओं को योगिक श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर वक्ताओं ने गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के 'जय जवान,जय किसान' के नारे और सादा जीवन, उच्च विचार के आदर्शों पर विस्तार से चर्चा भी की गयी। केंद्र के प्रमुख स्वामी ध्यान गगन ने बताया कि यह संयुक्त आयोजन हमें यह सिखाता है कि किस प्रकार आध्यात्मिक विजय दशमी (दशहरा) को सामाजिक और नैतिक मूल्यों (गांधी-शास्त्री के आदर्शों) के साथ जोड़कर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।​सभी उपस्थित युवा और ग्राम के लोगों ने इन महान व्यक्तित्वों के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

0
0 views