logo

गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परम्परागत विग्रह पूजा के बाद विजयादशमी पर्व पर विजय दिवस की शोभा यात्रा में शामिल।

प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा के साथ साथ विजयादशमी पर्व पर प्रस्तुत राम रावण युद्ध का मंचन करते हुए रावण के पुतले को जलाया गया,अधर्म पर धर्म का विजय के साथ साथ अहंकार हमारे जीवन में व्यक्तित्व यश, प्रतिष्ठा मान मर्यादा का समूल विनाश का कारक है।
इसलिए जीवन में दशहरा पर्व हमें जीवन को जीवंत बनाए रखने में सत्य, न्याय, धर्म, संस्कृति संरक्षण मर्यादा को आत्मसात करते हुए जीवन को जीवंत बनाए रखने का मूल सार है संदेश देता विजयादशमी पर्व ।
कृष्ण कुमार पाठक
पत्रकार एवं लेखक

0
0 views