
कांधला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला शताब्दी वर्ष पथ संचलन
गुलवेज़ आलम
कांधला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अपनी एकजुटता और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया।
पथ संचलन का प्रारंभ संघ के कार्यकर्ताओं ने निर्धारित स्थल से किया, जो कांधला के प्रमुख बाजारों – चौक बाजार, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, मुख्य गली-मोहल्लों से होते हुए पशु चिकित्सालय के निकट सम्पन्न हुआ। पथ संचलन जब-जब नगर की गलियों से गुजरा, तब-तब लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में संघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्त दिवाकर जी, कार्यवाहक जिला शामली विष्णु प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष रवि जैन, खंड संघ चालक विजय जी नाला, जिला संपर्क प्रमुख सतपाल जी, जिला प्रचारक हिमांक जी, व्यवस्था प्रमुख श्रीकांत जी, खंड कार्यवाहक सागर जी, खंड कार्यवाहक विजय जी, शहर प्रमुख वी. शेखर जैन, नीरज गुप्ता, नवीन मलिक, अंकित सैनी, नवनीत जैन, गौरव वर्मा, संजय मित्तल, कपिल सैनी, रश्मिकांत जैन, दीपक गुप्ता, प्रमोद आटा, वीरेंद्र सिंह मंत्री, संदीप शर्मा, नरेश सैनी, तरुण अग्रवाल, पिंटू गोयल, संजय गोयल, गुलशन खन्ना सहित बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों ने परंपरागत गणवेश धारण कर अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने लोगों से समाज और राष्ट्रहित में एकजुट रहने का आह्वान भी किया।