GUJRAT SE चार ठेकेदारों ने बिना काम किए ही 87.28 लाख रुपए के बिल लगा दिए, नगर पालिका ने भी मंजूरी दे दी
असरवा में ड्रेनेज, मैनहोल, पानी की लाइन का काम नहीं हुआ, न ही मॉनिटरिंग की गई।
चार ठेकेदारों ने बिना काम किए ही 87.28 लाख रुपए के बिल लगा दिए, नगर पालिका ने भी मंजूरी दे दी
यह कार्य सम्राट कंस्ट्रक्शन, विश्वा डेवलपर्स, दक्ष इंजीनियरिंग और गणेश कॉर्पोरेशन को सौंपा गया था