logo

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और विधायकों ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

विजयादशमी उत्सव में उमड़ा जनसैलाब राज्यपाल और मुख्यमंत्री की गरिमामय उपस्थिति
Writing by : Anuj kumar sahu

राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक राजेश मूर्ति, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, प्रवक्ता अमित साहू, कैबिनेट मंत्री गुरु कुशवंत और विधायक अनुज शर्मा ने विजयादशमी उत्सव में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं।

कार्यक्रम में विशाल जनसमूह ने रावण दहन और आतिशबाजी का रोमांचक दृश्य देखा और देर तक उत्सव का आनंद लिया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व आत्ममंथन का भी अवसर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि दशहरा का पर्व अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है।

विधायक सुनील सोनी ने कहा, "सत्य और धर्म के साथ सद्मार्ग पर चलने वाले की सदा विजय होती है, अनीति पर नीति, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत निश्चित है। सियावर रामचंद्र की जय!" उन्होंने सभी को प्रभु श्री राम के आदर्शों को आत्मसात कर अपनी व्यक्तिगत और समाजिक बुराइयों के विरुद्ध युद्ध का संकल्प लेने का आह्वान किया।

आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

#Vijayadashami #Dussehra #ShriRam #JaiShriRam #Chhattisgarh #FestivalVibes #GoodWishes #Ramayana #Mythology #Culture #Tradition #Spirituality #Inspiration #Motivation #Peace #Love #Harmony #Unity #Diversity #Celebration #Joy #Happiness #Cheers #BestWishes #FestiveSeason #IndianFestivals #RegionalNews #LocalNews #NewsUpdate #CurrentAffairs

4
1663 views