
विजयदशमी पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिला पुरस्कार
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोलमारा सरायकुरी में विजयदशमी के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही। महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस खेल में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
महिला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हेमंती देवी को मल्टीमीडिया मोबाइल, द्वितीय स्थान पर रही तीलो देवी को डबल हॉट पॉट और तृतीय स्थान प्राप्त पन्ना देवी को किचन सेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
वहीं मैजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम अन्नू कुमारी, द्वितीय तनु कुमारी और तृतीय स्वेता कुमारी रहीं। इन्हें क्रमशः गैस चूल्हा, डबल हॉट पॉट और किचन सेट देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार थानाध्यक्ष अंकित सिंह के हाथों दिलवाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर टीम के सदस्य मुन्ना गणेश, अरविंद गणेश, हितेश गणेश, सुनील गणेश, सुकुमार गणेश, अंतिम कुमार गणेश, रंगलाल गणेश, सुबल कुमार गणेश, जय कुमार गणेश, दिगल कुमार गणेश, मनोज कुमार गणेश और अमित कुमार गणेश सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।