logo

सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में गाँधी एवं शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन

सी पी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। ध्वजारोहण सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री नवीन शाक्य ने किया। इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गाँधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा दिखाई। आज उनके विचार मानवता के लिए पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। प्रबंध निदेशक श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का नारा "जय जवान जय किसान" आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम की प्रेरणा देता है।
उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि गाँधी और शास्त्री जी के आदर्श हमारे विद्यार्थियों को नैतिकता, सादगी और सेवा-भावना की ओर प्रेरित करते हैं।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार को चाहिए कि वह बच्चों में सत्य, अहिंसा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्शों को विकसित करे, ताकि वे देश के आदर्श नागरिक बन सकें।
हिंदी भाषण में श्री नवीन शाक्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों ही हमारे देश के लिए त्याग और आदर्शों के प्रतीक हैं।
श्री देवानंद राजपूत ने बताया कि गाँधी जी और शास्त्री जी का जीवन हमें सदैव सादगी और सेवा की शिक्षा देता है। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, पूरन श्रीवास्तव, प्रताप सिंह यादव, लक्ष्मी यादव, अंजली शर्मा, अंजनी कुमार, संजीव कुमार, धर्मेश दीक्षित, के.के. बाजपेई, पंकज श्रीवास्तव का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को याद करते हुए सत्य, अहिंसा, शांति एवं राष्ट्र-निर्माण के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

0
0 views