logo

रामलीला मैदान में विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

गुन्नौर। बबराला कस्बे के रामलीला मैदान में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे और क्षेत्र के गणमान्य लोग, कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान लोगों ने फूल-मालाओं और बुके भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। मंच पर मौजूद अतिथियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर शमीम अहमद, शशिकांत वार्ष्णेय, शरद यादव, रविंद्र यादव, लालू यादव सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि अमित यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। जन्मदिन कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। वहीं, समर्थकों ने मिठाई वितरण और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अमित यादव का मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा ही उन्हें क्षेत्र में लोकप्रिय बनाती है। भारी भीड़ और जनसहभागिता ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

0
0 views