गयाजी बिहार युवक को की गई हत्या
ग्राम घुटिया के रहने वाला और वन विभाग में किया करता था काम।
बिहार गयाजी ग्राम घुटिया के रहने वाले एक लगभग 24 वर्ष व्यक्ति को दिनांक 2/10/25 लगभग 2.30 के करीब उसके मित्र ने ही लोहे के रॉड से मार कर कर दिया यह जानकारी स्थाई निवासियों ने दिया युवान वन विभाग में कॉन्ट्रैक्टर पर काम करता था। परिजनों ने हत्यारा को पहचान लिया है। एवम जिला प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग किया है।