
Udham Singh Nagar News: लीला देखने के लिए देर रात तक जुट रहे दर्शक
खटीमा। सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में बुधवार रात कुंभकरण वध, मेघनाद वध व सुलोचना सती लीला संपन्न हुई। देर रात तक चली रामलीला के अंत में सुलोचना पति मेघनाद की मृत्यु होने पर अपने प्राण त्याग देती है।
पांच अक्तूबर से होगी रामलीला
बाजपुर। श्री रामलीला कमेटी बरहैनी की ओर से श्री रामलीला के शुभारंभ पर बृहस्पतिवार को ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा सती माता मंदिर से शुरू होकर श्री रामलीला मंच तक निकाली गई। कमेटी अध्यक्ष गुलशन कुमार गुल्लू ने बताया कि मंचन पांच अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। वहां मोहन चंद्र पांडे, लक्ष्मीकांत सैनी, जगदीश सिंह थे।
मेघनाद, कुंभकर्ण व रावण वध की लीला का मंचन
काशीपुर। रामलीला कमेटी कुंडेश्वरी की ओर से आयोजित रामलीला में 12वें दिन मेघनाद, कुंभकर्ण व रावण वध की लीला का मंचन किया गया। वहां पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष राकेश मोहन लखेड़ा, उपाध्यक्ष गिरजेश खुल्बे, उमेश तिवारी, सुनील विश्वकर्मा, उमा चंद, राकेश, आनंद बिष्ट आदि मौजूद रहे। संवाद
गूलरभोज में कुंभकरण-मेघनाद का वध
गूलरभोज। रामलीला के दसवें दिन संस्कार भारती के कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण और मेघनाद वध का मंचन किया। हनुमान का संजीवनी बूटी लाना का मंचन खूब सराहा गया। वहां गिरीश दूबे, सुरेन्द्र यादव, पवन डोगरा, सूरज शाह आदि मौजूद थे। संवाद
श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक
पंतनगर। शांतिपुरी रामलीला में बुधवार को देर रात रावण वध और श्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया। रावण के पात्र में संजू टम्टा के अभिनय ने जान फूंक दी। संवाद
मेघनाद वध की लीला का मंचन किया
रुद्रपुर। रोडवेज की मुख्य रामलीला में मेघनाद वध की लीला का मंचन किया गया। शुभारंभ विधायक शिव अरोरा ने किया। राम की भूमिका में मनोज अरोरा, लक्ष्मण गौरव राज बेहड़, हनुमान सुशील गाबा, रावण विशाल भुड्डी, विभीषण सचिन आनंद, सीता गौरव जग्गा, सुग्रीव विशाल अनेजा, अंगद कनव गंभीर, नल आयुष्मान गाबा, नील मनकरन रंधावा रहे। वहां परकमेटी के संरक्षक किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित गंभीर आदि थे। इधर, विधायक शिव अरोरा ने रामलीला मैदान पर विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये धनराशि की घोषणा की।
अवधपुरी अति रुचिर बनाई, देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई...
रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी में बृहस्पतिवार की रात्रि श्री शिव नाटक क्लब की आयोजित रामलीला मंचन के 13वें दिन कुंभकरण वध व मेघनाद वध तक की लीला का मंचन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी व उद्योगपति सुरेश ढींगरा बाबू ने किया। मंच संचालन जॉली कक्कड़ ने किया।