logo

मुर्ति विसर्जन व भरत मिलाप पर रामलीला कमेटी की मांग — पर्व पर न हो बिजली कटौती, नगर को सजाए नगर पंचायत




बड़हलगंज 03/09/2025
भरत मिलाप कमेटी और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रशासन व विद्युत विभाग से अपील की है कि आगामी भरत मिलाप एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर किसी भी प्रकार की बिजली कटौती न की जाए।

भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष [अध्यक्ष का नाम] ने कहा कि “भरत मिलाप का पर्व हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। यदि बिजली कटौती नहीं होगी तो झांकियों और धार्मिक कार्यक्रमों की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी।”

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र एडवोकेट ने बताया कि “रामलीला और भरत मिलाप में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। निरंतर बिजली उपलब्ध होने से नगर की गरिमा और भी उज्ज्वल होगी।”

इसके साथ ही दोनों समितियों ने नगर पंचायत से भी आग्रह किया है कि पूरे कस्बे को विद्युत झालरों, तोरण द्वारों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जाए, ताकि नगरवासियों व श्रद्धालुओं को उत्सव का और भी भव्य अनुभव मिल सके।

दोनों समितियों ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि नगरवासियों की भावनाओं को देखते हुए त्योहारी अवधि में 24 घंटे बिजली आपूर्ति और नगर की संपूर्ण सजावट सुनिश्चित की जाए।
भरत मिलाप कमेंटी के अध्यक्ष अमित मध्देशिया सरवन जयसवाल व्यापारी नेता अशोक जयसवाल सर्राफा महामंत्री प्रभुनाथ सोनी चुक्कन बाबा राजेेश विक्की वर्मा के साथ तमाम सनातनी प्रेमियों ने बिजली तत्पर रहने की मांग की..
अजीत कुमार गुप्ता
AIMA MEDIA




60
12153 views