logo

शाहगंज में बारिश के बीच भी धूमधाम से मनाया गया दशहरे का मेला


शाहगंज (जौनपुर)।
शाहगंज में इस वर्ष दशहरा मेला बारिश और बाधाओं के बावजूद धूमधाम से मनाया गया। परंपरा के अनुसार विजयदशमी के दिन शाम को रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन हुआ। जैसे ही रावण के पुतले में अग्नि दी गई, “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

बारिश बनी चुनौती

दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने मेले की तैयारियों को प्रभावित किया। कई दुकानदारों के सामान भीग गए और झूले-खेलों पर पानी भर गया। रावण का पुतला भी बारिश में भीगने से कमजोर पड़ गया, लेकिन आयोजकों ने तत्परता दिखाते हुए उसी स्थान पर उसका सफलतापूर्वक दहन किया।

रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेले में आयोजित रामलीला में लक्ष्मण-वध, राम–रावण युद्ध और मेघनाद वध जैसे प्रसंगों का मंचन हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालु व नगरवासी अपने परिवार के साथ मैदान में जुटे और आयोजन का आनंद लिया।

प्रशासनिक प्रबंध

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पर्याप्त पुलिस बल और अग्निशमन दल की तैनाती की थी। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

उत्साह बरकरार

हालांकि बारिश ने कई बार कार्यक्रमों में व्यवधान डाला, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और परिवारों ने मेलों में लगे विभिन्न स्टॉलों से खरीदारी की।

इस प्रकार शाहगंज का दशहरा मेला इस साल बारिश और कठिनाइयों के बीच भी उत्साह, परंपरा और आस्था का प्रतीक बनकर यादगार साबित हुआ।



0
112 views