
बी पी एस महिला विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी के साथ एम.ओ.यू. पर किए हस्ताक्षर
खानपुर कलां, 03 अक्टूबर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां द्वारा उद्योग जगत से शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय ने एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी एआरएम बेडेड के साथ समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुदेश ने अपने संदेश में कहा कि यह समझौता छात्राओं के व्यावहारिक अनुभव को बढ़ाएगा और उन्हें रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
इस एम.ओ.यू. को हस्ताक्षरित करते हुए महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने कहा कि इस एम ओ यू का उद्देश्य छात्राओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान, प्रायोगिक प्रशिक्षण, एवं उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है। इस सहयोग के तहत कम्पनी विश्वविद्यालय की छात्राओं को रिसर्च , इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट कार्य, कार्यशालाओं एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाएगी।
कम्पनी के निदेशक जितेंद्र सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर उद्योग-शिक्षा सहयोग को नई दिशा देना है।
विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के साथ हुए एम ओ यू पर बोलते हुए विभागाध्यक्ष प्रो प्रियंका ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय के इंडस्ट्री एकेडेमिया इंटरफ़ेस को मजबूत करेगी तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर विवि के डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो विजय नेहरा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ कृष्ण भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन :- 01 समझौता ज्ञापन साझा करते महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव व कंपनी के निदेशक जितेंद्र सिंह।