धन्सीरी नदी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
कार्बी आंगलोंग ज़िले के खटखटी पाक्काफिल्टर स्थित धन्सीरी नदी में आज देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन उत्सव सम्पन्न हुआ। खटखटी और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दीमापुर से लाई गई कुल 17 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस विसर्जन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए खटखटी थाना प्रभारी नितुल सैकिया के नेतृत्व में थाना स्टाफ, विसर्जन समिति, नागरिक समिति, गाँव रक्षा बल (VDP) और अग्नि निरोधक दल की सक्रिय भागीदारी से कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए।
हालाँकि भीड़ अधिक नहीं थी, फिर भी श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण वातावरण में माता दुर्गा को विदाई दी। इस दौरान खटखटी क्षेत्र के कई भक्तों ने असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को याद करते हुए भावुक होकर केवल एक ही शब्द कहा – “जुबिन दा अमर रहें।”
इस तरह खटखटी के धन्सीरी नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।