logo

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य में कल रविवार को केरला में आयोजित होगी 27 वी विराट भजन संध्या।

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य में कल रविवार को केरला गांव में आयोजित होगी 27 वी विराट भजन संध्या।

पाली शनिवार 4 अक्टूबर / रविवार को केरला गांव के ओरण में श्री श्री 1008 किशन भारती जी महाराज महंत नागाबाबा की बगेची की शुभ निश्रा में सायं 6 से 11 बजे तक एक शाम मां जगदम्बा के नाम 27 वी विराट राज्य स्तरीय भक्ति संध्या आयोजित होगी। जिसमे मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत मंत्री पशुपालन एवं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार होगें।

संयोजक तेजाराम चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुनील भण्डारी, जिलाध्यक्ष भाजपा, संजय ओझा पूर्व UIT चेयरमेन पाली, मंगलाराम चौधरी महासचिव कांग्रेस, जितेन्द्र व्यास पूर्व पार्षद पाली, कैलाश काबली अध्यक्ष माली समाज पाली, श्रीमती मोहनी पुखराज पटेल प्रधान पाली, सुरेश बंजारा सरंपच रूपावास, श्रीमती नयना व्यास महामंत्री भाजपा महिला मण्डल पाली, पुखराज बावल जिला परिषद सदस्य जोधपुर, जबरसिंह, थानाधिकारी जेतपुर, सत्यनारायण वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव समाज ग्रा.म. आदि सहित कई व्यापारी, उद्योगपति, व्यवसाई, समाज सेवक और देशावर में रहने वाले मां के भक्तजन आकर देवरा पर दण्डोक कर आर्शीवाद लेगें।

भजन संध्या में आने वाले भक्तों के लिए भामाशाह तेजाराम पुत्र सोनाराम चौहान, दिलीप पुत्र मालाराम देवासी, हिन्दुराम पुत्र कुकाराम देवासी एवं मुकेश, ललित पुत्र बाबुलाल चौहान सभी केरला वालो की और से महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है । जिसमें केरला चाटेलाव मुल्यावास रूपावास धर्मधारी गाजणगढ बलदेव की ढाणी जवडीयां गिरादरा सहित आस पास के भक्तजन आकर मां के दरबार में हाजिरी देकर प्रसाद ग्रहण करेंगे साथ ही भजन संध्या का लुत्फ उठायेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर
अशोक कुमार पुत्र पन्नाराम घांची सादड़ी, हिम्मताराम पुत्र खीमाराम चोयल केरला, मुकेश मेवाड़ा मीनाक्षी स्टुडियो पाली, पारस महादेव पुष्प भण्डार पाली, मंगलाराम पुत्र राजूराम अमन, कासम आदि सहित केरला गांव के युवा तैयारियों में जुटे हैं।

रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली

32
2345 views