logo

#किशनगढ़ न्यूज़: ◻️चुण्डा ग्राम पंचायत के किशनगढ़ मै कल शाम को तेज बारिश से हुआ कटी हुई फसल का नुकसान.....

◻️चुण्डा ग्राम पंचायत के किशनगढ़ मै कल शाम को तेज बारिश से हुआ कटी हुई फसल का नुकसान.जिससे लोग परेशान है.
वही सरकार के फसल बीमा नई मिलने पर किसान परेशान है किसानो का कहना है की हर साल हमें भारी नुकसान उठना पड़ता है. और हमें बीमा का लाभ नहीं मिलता।
वही किशनगढ़ के ग्रामवासियो
का कहना की किशनगढ़ को जोड़ने वाले सारे रोड खराब पड़े है.
◻️निम्बला से किशनगढ़ रोड पूरा बिकारा पड़ा है जगह -जगह पत्थर और मिट्टी नजर आती हैं
◻️मोहिवाडा से किशनगढ़ 3km पे भी पत्थर और गड्ढे नजर आते हैं. वही.....
◻️किशनगढ़ से चुण्डा को जोड़ने वाला रोड पे भी बड़े- बड़े खड्डे और मिट्टी नजर आती हैं और गांव वालों का कहना हैं की जल्दी कोई सरकार से ठोस कदम नई उठाया तो सभी गांव वासी धरना पर्दशन करेंगे। जनप्रतिनिधि को बार बार अवगत करवाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हे।


◻️🥇Aima media

7
862 views