गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नागरिक सुरक्षा ने किया जिला चिकित्सालय में फल वितरण
गाजियाबाद। जीटी रोड स्थित एम एम जी राजकीय जिला चिकित्सालय में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नागरिक सुरक्षा ने मरीजों को फल वितरण किया।उक्त कार्यक्रम उप नियंत्रक नीरज चक चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं सहायक उप नियंत्रक एवं कार्यालय पर प्रभारी गुलाम नवी जी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के प्रभारी डिवीजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा एवं सह प्रभारी टाउन हॉल डिवीजन के डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जीटी रोड स्थित एम एम जी जिला चिकित्सालय में टाउन हॉल डिवीजन एवं कोतवाली डिविजन के पदाधिकारीयों ने सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया गया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।इसके अतिरिक्त सफाई अभियान ध्वजारोहण गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का अलग-अलग स्थान पर आयोजन किया गया।नागरिक सुरक्षा द्वारा सभी राष्ट्रीय पर्व पर 26 जनवरी, 15 अगस्त, एवं 2 अक्टूबर को चिकित्सालय, कुष्ठ आश्रम एवं अनाथ आश्रम में फलों का वितरण किया जाता है।इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन रिजर्व हर्ष वर्मा डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल, डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल रवि अग्रवाल स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी, रमन सक्सेना, घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा एवं अन्य सहयोगी वार्डन मेडिकल ऑफिसर नर्सिंग स्टाफ आदि सम्मिलित हुए।