logo

कड़ी सुरक्षा के मध्य बुराईयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का हुआ दहन, नागरिक सुरक्षा ने किया विशेष सहयोग

गाजियाबाद। कवि नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में कड़ी सुरक्षा के मध्य विजयदशमी पर असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण, कुंभकरण, मेघनाथ, का वध किया एवं भारी भीड़ के बीच पुतला फूंका गया।
कवि नगर रामलीला ग्राउंड में विजयदशमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया, आपको बता दें पिछले 20 तारीख से रामलीला का मंचन किया जा रहा है और राम भक्तों के लिए श्री राम गाथा की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले का विशेष आकर्षण बड़े-बड़े अनेक प्रकार के झूले एवं शॉपिंग के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से अनेकों व्यापारियों ने स्टाल लगाए हुए हैं तथा खाने पीने के सामान के बहुत बड़े-बड़े पंडाल लगे हुए हैं। भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं मेले की सुरक्षा के लिए मेला कमेटी के कार्यकर्ता अपनी पूरी नजर गढ़ाए हुए हैं इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में नागरिक सुरक्षा, पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं ।
नागरिक सुरक्षा द्वारा शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष योगदान किया जा रहा है, मेला शांतिपूर्ण संचालन हेतु पर्यवेक्षक डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल प्रभारी स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी सह प्रभारी घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा एवं डॉ मृगांक, पोस्ट वार्डन, अरविंद दीक्षित, प्रमोद कूल अक्षय जैन रिशांक, संजय खन्ना तथा अन्य को वार्डन सहयोग कर रहे हैं।

54
2093 views