logo

धूम धाम से तेरह चार पुल बैठवलिया गंडक नदी में हुआ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

महराजगंज विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत मिठौरा में आज माँ दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जन करने केलिए आज मिठौरा क्षेत्र के लोग बड़ी शांति के साथ भव्य झाकी एवं जुलूस निकाले जिसमे प्रधान प्रत्याशी मकसूदन निगम जुलूस में शामिल हुए लोगो को गुड़ और पानी पिलाकर सभी लोगों का स्वागत किये और जिसमे प्रशासन का बहुत ही मदद रहा पुलिस फोर्स के सभी लोग साथ साथ रहे जिससे शांति भंग न हो शांति पुण ढंग से जुलूस निकल सके और लोगों ने भक्ति गीत बजा कर समस्त ग्रामवासी भक्ति में झूमते,गाते हुए लोगों ने माता का विदाई किए जो जुलूस जो मिठौरा से निकल कर निचलौल से होते हुए झूलनीपुर से तरह चार पुल बैठवलिया में दुर्गा जी के प्रतिमा को गंडक नदी में जल प्रवाह किए जो दिलिप मणि पाण्डेय के संरक्षण में मिठौरा के सभी मूर्ति विसर्जन हुये।।

4
155 views