शराबबंदी अभियान अपडेट आज 4 गांव में हुई शराबबंदी
दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ बल्देवगढ़ पलेरा ग्राम पंचायत रतवास थर रमपुरा बराना कैलपुरा के समस्त ग्राम वासियों ने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर दशहरा मिलन कार्यक्रम किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज से ग्राम में कोई शराब नहीं बेचेगा और कोई शराब नहीं पियेगा, यदि कोई शराब बेचता पाया जाता है तो उसे 11000₹ जुर्माना देना होगा, एवं यदि कोई शराब का सेवन किये पाया जाता है तो उसे 5100₹ से दंडित किया जाएगा, फिर भी नहीं मानेगा तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जावेगा,
साथ ही ग्राम कैलपुरा में जो ठेकेदार की शराब की दुकान है, उसको कैलपुरा से हटाने का निर्णय लिया गया,दुकान हटाने के लिए समस्त ग्राम वासी एकत्रित होकर SDM महोदय, एवं कलेक्टर महोदय व थाने में आवेदन देंगे ,और शराब की दुकान कैलपुरा से हटाई जाएगी,
उक्त निर्णय समस्त ग्राम वासियो दुवारा आज की मीटिंग में सर्व सम्मति से लिया गया