logo

ओबीसी महासभा द्वारा अवैध शराब के विरोध में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।

दित्यपाल राजपूत

आज ओबीसी महासभा द्वारा अवैध शराब के विरोध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बीते दिवस श्रीनगर गांव में अवैध शराब पकड़ने के मामले में ग्रामीणों पर हुई एफ आई आर की निष्पक्ष जांच की मांग की।
जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि ओबीसी महासभा और जिले के ग्रामीण जनों द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिले के सभी ग्रामों में सरकारी शराब दुकानों से शराब भेजी जा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ख़राब हो रही है आय दिनों मारपीट , गाली गलौज की घटनाएं भी सामने आ रही हैं शराब के कारण कई परिवार उजड़ चुके हैं जब कहीं शराब पकड़े जाने के बाद मौके पर पहुंच कर युवाओं द्वारा घटना का वीडियो बनाया जाता है तो शराब दुकान संचालकों के कार्यकर्ताओं द्वारा झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है।
जबकि जिले में लगातार गांव गांव में बेची जा रही अवैध शराब के खिलाफ पंचायतें बुलाकर कर बैचने वालों और पीने वालों पर जुर्माना कार्यवाही करने का निर्णय लिया जा रहा है पुलिस प्रशासन को भी लगातार आवेदन दिए जा रहे हैं उसके बाद भी शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं और जब पुलिस द्वारा शराब पकड़ी जाती है तो केवल शराब ले जा रहे लोगों पर कार्यवाही कर दी जाती है लेकिन वह शराब किस दुकान की है उसकी कोई जांच नहीं की जाती न किसी भी शराब दुकान संचालकों पर कोई कार्यवाही होती है।
ओबीसी महासभा और जिले के समस्त ग्रामीण जन मांग करते हैं कि शराब संबंधी सभी मामलों में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए किसी भी निर्दोष के ऊपर केस दर्ज नहीं किया जाए।
हाल ही में देहात थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में ग्रामीणों ने अवैध शराब पकड़ी थी जिसमें मारपीट के आरोप में कुछ युवाओं पर केस दर्ज हुआ है जिसकी निष्पक्ष जांच हो।
उसके पहले खरगापुर नगर में भी युवाओं ने अवैध शराब पकड़ी थी।
अतः निवेदन करते हैं कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाए।
ज्ञापन में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ से जिलाध्यक्ष नीलेश यादव,दुष्यंत सिंह लोधी युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज, सीताराम राजपूत, अखलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, योगेश प्रजापति,मुकेश यादव, लक्ष्मीनारायण राजपूत,जितेंद्र सिंह राजपूत,ध्रुव लोधी ,दीपक लोधी,रामकृपाल लोधी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

80
1762 views