ओम हरि कमेटी द्वारा तीन दिवसीय रामलीला
श्री ओम हरि कीर्तन कमेटी पिलखुआ द्वारा तीन दिवसीय रामलीला -
बरसठी ब्लॉक के पिलकथुआं गांव में श्री ओम हरि कमेटी द्वारा तीन दिवसीय रामलीला का मंचन किया गया जिसमें राम केवट संवाद बहुत ही आकर्षक और रोमांचक रहा यह कमेटी विगत 40 वर्षों से रामलीला कर रही है इसके आयोजक प्रमोद शुक्ला रामलीला कमेटी के विशेषज्ञ है और काफी व्यवस्था के साथ,भारी संख्या में अतिथियों के साथ रामलीला का मंचन करते हैं हमारी भारतीय संस्कृति एक बार पुनः जनता के बीच में मनमोहन रूप में आ रही है । कमेटी ने सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना को सर्वश्रेष्ठ सामसेवी का अवार्ड भी प्रदान किया।