"स्वच्छता ही सेवा -2025 " के मुहिम में स्वच्छता का आयोजन ग्रामीण हाट बनकट पर नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमती सोनिका राना के निर्देशन में हुआ
नमामि गंगे फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के ग्रामीण हाट बनकट पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमती सोनिका राना जी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा -2025 के तहत साफ सफाई किया गया । एफपीओ के कार्यालय प्रांगण व कपसेठी बाजार बनकट रोड पर ग्रामीण हाट पर साफ सफाई किया गया। प्रोग्रेसिव रिसर्च आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह, नमामि गंगे के निदेशक मंडल व सदस्यों ने लगातार हो रही बरसात के बावजूद बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।