logo

सरकार से किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी और बिजली बिल माफी की मांग -भाजपा नेता विकास राजपूत


जनपद। जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ती परेशानी अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। भाजपा नेता विकास राजपूत ने प्रेस वार्ता कर किसानों के हित में आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
राजपूत ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि सहकारी समितियों व बिक्री केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि लाइन में खड़े बुजुर्गों को घंटों इंतजार कराया जाता है, जबकि रसूखदार लोगों को बिना लाइन लगे खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में खाद मौजूद होने के बावजूद किसानों को वंचित रखा जा रहा है और दलालों को आसानी से खाद बेची जा रही है, जिससे कालाबाजारी बढ़ रही है। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि पहले से ही बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसान अतिरिक्त बोझ से टूट रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल के नेतृत्व में किसान नेताओं ने भाजपा नेता से किसानों के हक में आवाज उठाने का आग्रह किया।
अपने पत्र में विकास राजपूत ने सरकार से कई माँगें रखीं। उन्होंने कहा कि—
*किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी की घोषणा की जाए।
*बाढ़ प्रभावित किसानों का बिजली बिल 6 माह के लिए माफ किया जाए।
*किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए।राजपूत ने कहा कि सरकार अगर किसानों की समस्याओं का समाधान करती है, तो किसान भी भविष्य में सरकार को पूरा समर्थन देंगे।
जिले में खाद की समस्या को लेकर अब राजनीतिक दबाव बढ़ने लगा है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है।

0
0 views