logo

ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 में एकलव्य आदिवासी हॉस्टल से निकलने वाली गंदा नाला का पानी के दुर्गंध से मोहल्ले वासी परेशान। ?

,(छत्तीसगढ़ )
(जिला - कोरिया)
( जनपद - पंचायत - सोनहत)
(ग्राम पंचायत - सोनहत)
ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 में|
एकलव्य आदर्श आदिवासी बालक छात्रावास हॉस्टल। से ।निकलने वाले जो गंदे नाली का जो पानी है।
उसमें चावल सब्जियां दाल सड़ा हुआ है।
पानी से दुर्गंध और बदबूदार महक आता है ।
और पूरे नालियों में गंदगी और कचरा फैला हुआ है पूरा नाली का पानी सड चुका है।
जिस वजह से बदबूदार महक आती है।

गंदगी फैला हुआ है चारों तरफ नाली में ना ढक्कन है ।
ना जब से नाली का निर्माण हुआ तब तक से लेकर आज तक कभी नाली की सफाई भी नहीं हुई है।
हमने इस मामले में वहां के हॉस्टल की अधीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है ।?
मैं ग्राम पंचायत को सूचित कर चुका हूं ।
लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई सफाई और ना ही नालियों में ढक्कन लगा है।
जिसे भविष्य में होने वाली घटनाएं हो सकती हैं क्योंकि सामने प्राइवेट दो स्कूल है।
एक सिटी पब्लिक स्कूल है।
एक रुक्मणीया देवी सिटी पब्लिक स्कूल है।
एक से लेकर पांच तक के बच्चे वहां पढ़ाई करते हैं।
और इतनी गंदगी और महक बदबूदार आती है।
जिस वजह से बच्चों का स्कूल में बैठना और पढ़ना मुश्किल हो गया है।
सिर्फ गंदगी और बदबू की वजह से नाले में जो सड़ा हुआ अनाज है।
जिसकी सफाई अभी तक नहीं हुई है।
जिस वजह से पूरा मोहल्ला इस गंदगी से परेशान और बदबू से परेशान है।
पानी नाली में बहता है। इसकी सफाई भी कभी नहीं होती है।
जिस वजह से दुर्गंध और काफी बदबू होती है।
पर जो पढ़ने वाले बच्चे हैं और मोहल्लेवासी जितने भी हैं सब इस दुर्गंध से परेशान है।
और नाली बनने के बाद अब तक नाली में ना ढक्कन लगा है ।
और नाली में अभी तक किसी प्रकार की कोई सफाई नहीं हुई है ।
जिसकी वजह से नाली में जो बहता हुआ गंदा सड़ा हुआ पानी है।
जिस वजह से दुर्गंध आती है।
सफाई न होने की वजह से ।
काफी मोहल्ले वासियों में आक्रोश है ।
कि इस नाली की सफाई किया जाए । पूरे नालियों में ढक्कन लगाया जाए ।
ऐसा मोहल्ले वासी मांग करते हैं अपने चुने हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों से।
और यह भी मांग करते हैं ।
शासन प्रशासन से कि नाली की सफाई हो ।
ताकि जो इसकी बदबू से परेशानी होती है वह परेशानी का सामना न करना पड़े ।
ताकि भविष्य में होने वाली जो घटनाएं हैं गिरने का बच्चों को गिर जाने का वह ना हो।
ऐसा वार्ड क्रमांक 10 की जनता वहां के जो वार्ड पंच है द्वारा ऐसा कहा गया है।
और मोहल्ले वासी जनता ने मांग की है इस नाली में ढक्कन लगे। और इसके साफ सफाई हो ।
बदबू पूरे मोहल्ले में फैल जाता है जिस वजह से गंदगी से पूरा मोहल्ले में बदबू आती है।
जिस वजह से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ।
अतः इस खबर के माध्यम से शासन प्रशासन और पंचायत के जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि कृपया वार्ड क्रमांक 10 के नाली में ढक्कन और नाली की सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू हो ।
ग्राम पंचायत सोनहत
जनपद पंचायत सोनहत

निलेश सोनी
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला कोरिया
छत्तीसगढ़

152
3478 views