
नामांतरण कर नकल सौंपी तो मैतकी बाई को मिल गया न्याय
नामांतरण कर नकल सौंपी तो मैतकी बाई को मिल गया न्याय
राजसमंद, 3 अक्टूबर।
कुंभलगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत पीपाना में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने यह साबित कर दिया कि राज्य सरकार के ये शिविर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में वास्तविक बदलाव लाने वाले जनकल्याण के पर्व हैं।
पीपाना निवासी मैतकी बाई पत्नी चेना भील के लिए यह शिविर जीवन की सबसे बड़ी सुबह लेकर आया। वर्ष 2022 में उनके पति चेनाराम की मृत्यु के बाद विरासत खुलवाने की प्रक्रिया खातेदारी भूमि में नाम की अशुद्धि के कारण अटक गई थी। पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास करने के बावजूद नामांतरण की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी थी।
शिविर में जब मैतकी बाई ने अपनी पीड़ा उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी सुश्री साक्षी पूरी को बताई तो उन्होंने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके आदेश पर तहसीलदार बाबूलाल नारनोलिया, भू-अभिलेख निरीक्षक दयालाल कुम्हार, पटवारी विनोद कुमार एवं आनंद सिंह राजावत ने तुरंत पत्रावली तैयार कर भूमि रिकॉर्ड में सुधार किया और उसी समय नामांतरण खोलकर वारिसान के नाम से जमाबंदी नकल सौंप दी।
काफी समय से लंबित सपना पूरा होते ही मैतकी बाई की आँखों में खुशी छलक उठी। दस्तावेज़ प्राप्त कर उन्होंने राजस्व विभाग और शिविर टीम का आभार व्यक्त किया।