logo

सायों का खेड़ा शिविर में तीस वर्षों की समस्या का हुआ समाधान, राजस्व अभिलेखों में सही हुआ पिता का नाम तो बेटों के खिले चेहरे

सायों का खेड़ा शिविर में तीस वर्षों की समस्या का हुआ समाधान, राजस्व अभिलेखों में सही हुआ पिता का नाम तो बेटों के खिले चेहरे

राजसमंद। तहसील नाथद्वारा की सबसे दूरस्थ ग्राम पंचायत सांयों का खेड़ा के राजस्व ग्राम चिकलवास निवासी हेमशंकर, मोहनलाल एवं वजेराम को पिछले लगभग 30 वर्षों से अपने पिता का नाम राजस्व अभिलेखों में गलत दर्ज होने की समस्या झेलनी पड़ रही थी। राजस्व रिकॉर्ड में पिता का नाम वजेराम दर्ज था, जबकि अन्य सभी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, जनआधार, बिजली कनेक्शन आदि में सही नाम विजयशंकर अंकित था। इस विसंगति के कारण परिवार को योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था।

राज्य सरकार की पहल ग्रामीण सेवा शिविर की सूचना मिलने पर इन परिवारों ने उम्मीद की एक किरण देखी और पंचायत मुख्यालय सांयों का खेड़ा में आयोजित शिविर में पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या शिविर सह-प्रभारी तहसीलदार नाथद्वारा श्री हस्तीमल महात्मा को बताई। तहसीलदार महात्मा ने उनकी पीड़ा को समझते हुए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर ही प्रार्थना पत्र, दस्तावेजों की जांच एवं रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप उसी शिविर में आदेश जारी कर दिया गया।

इतना जटिल कार्य अपने ही गांव में, मात्र एक दिन में पूरा हो जाने से परिवार की वर्षों पुरानी चिंता समाप्त हो गई। प्रसन्नचित्त हेमशंकर ने भावुक होकर कहा—
"आज मेरी जान में जान आई, अब मेरी खुशी का ठिकाना नहीं। इतने दिन सुना था कि सरकार आमजन के भले के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन आज प्रत्यक्ष अनुभव भी कर लिया।"

48
1496 views