logo

खटखटी गुरुवार हाट में हादसा, ट्रक ने दुकान में मारी टक्कर – महिला गंभीर रूप से घायल

खटखटी गुरुवार हाट में हादसा, ट्रक ने दुकान में मारी टक्कर – महिला गंभीर रूप से घायल ।आज कार्बी आंगलोंग जिले के खटखटी थाना क्षेत्र के गुरुवार बाज़ार में एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पंजीकरण संख्या NL 02 L 2991 वाला एक रेत से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बाज़ार के बीच में स्थित एक दुकान से जा टकराया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक खटखटी से बोकाजन की ओर जा रहा था, तभी अचानक सड़क से हटकर सीधे दुकान में घुस गया। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही खटखटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

0
2 views