अति आवश्यक सूचना
🛑अति आवश्यक सूचना🛑पारसडोह डैम का वर्तमान जल स्तर 639.10मीटर है|संवाददाता भगवानदास शाह ✍️ …पारसडोह बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए, पारसडोह बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु*पूर्व से पारस डोह बांध के जलद्वारों द्वारा से 28.69 क्यूमैक्स अतिरिक्त जल की निकासी की जा रही थी जिसे बढ़ा कर 42.63 क्यूमेक्स की जावेगी (समय रात्रि 8.10बजे दिनांक 03.010.2025 से) *अतिरिक्त जल की निकासी जल आवक अनुसार की बढ़ाई जा सकती है*उक्त जल ताप्ती नदी में छोड़ा जा रहा हैं ।अतः ताप्ती नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग मुलताई