ओरण, गोचर भूमि में किए अतिक्रमण को हटाने की मांग
{जैसलमेर} भोपाक्षेत्र में वर्षों पूर्व पशुओं के लिए आरक्षित की गई ओरण, गोचर भूमि पर भी अब जगह-जगह अतिक्रमण बढ़ने लगे हैं। क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ रही आबादी के चलते गांव की आबादी भूमि के पास स्थित ओरण, गोचर आदि की भूमि पर धीरे-धीरे अतिक्रमण बढऩे लगे हैं तथा यहां लोग मकानों का निर्माण करवा रहे हैं। इसके अलावा कृषि क्षेत्रों में भी खेतों के पास पड़ी गोचर व ओरण की भूमि पर भी अतिक्रमण बढ़ रहे हैं। तालाब से पानी की जनरेटर लगाकर सिंचाई पानी खेती में पिलाते हैं फसल हालांकि ग्रामीणों की ओर से बार-बार राजस्व अधिकारियों को ज्ञापन सुपुर्द कर अतिक्रमण हटाने की मांग भी की जाती है। बावजूद इसके राजस्व प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं।भोपा कस्बे में भी गोचर व ओरण भूमि पर भारी मात्रा में अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण कर दिया। कस्बे एवं आस-पास के क्षेत्र में लगभग हजारों छोटे मोटे मवेशी एवं वन्यजीव की संख्या है। यहां पिछले कई सालों से गोचर भूमि व ओरण भूमि में अवैध कब्जा अतिक्रमण कर फसलों की बुवाई कर राजस्व विभाग की आंखों में धूल झोंक कर मुनाफाखोरी का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। गांव में कब्जा से रास्ता भी बंद कर दिया है तारबंदी साथ ही गोचर भूमि पर अवैध कब्जा होने से गांव में आवारा पशु का गली मोहल्लों में भूखे प्यासे भटककर अपनी जान गंवा रहे हैं। कई बार लिखित व मौखिक रूप से प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। गोविंद सिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर प्रशासन से निवेदन है कि गांव में ओरण, गोचर भूमि में किए अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी है