logo

भोपाल में बैंक मित्रों का हल्ला बोल आंदोलन, हजारों साथी होंगे शामिल भोपाल, 12 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के बैंक मित्र अब अपने हक और अधिकारों के लिए सड़कों

भोपाल में बैंक मित्रों का हल्ला बोल आंदोलन, हजारों साथी होंगे शामिल

भोपाल, 12 अक्टूबर।
मध्य प्रदेश के बैंक मित्र अब अपने हक और अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन ने सभी बैंक मित्र साथियों से 12 अक्टूबर, रविवार को भोपाल के जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में भारी संख्या में जुटने का आह्वान किया है।

संगठन का कहना है कि बैंक मित्र अब किसी से भीख नहीं मांगते, बल्कि अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। बैंक मित्र लंबे समय से सामाजिक और आर्थिक सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और कंपनियों की नीतियों को लेकर गहरी नाराज़गी है।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा:

> "हमारी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। बैंक मित्रों का यह आंदोलन तानाशाही नीतियों और शोषक कंपनियों के खिलाफ है। अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाएं।"



इस हल्ला बोल आंदोलन के जरिए संगठन बैंक मित्रों की समस्याओं, मानदेय, रोजगार सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की मांग को जोर-शोर से उठाएगा।

संगठन ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा लेकिन यदि मांगों को अनसुना किया गया तो यह लड़ाई और भी व्यापक होगी।

स्थान: नीलम पार्क, जहांगीराबाद, भोपाल
दिनांक: 12 अक्टूबर (रविवार)

12
1014 views