logo

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले को रोककर महिला एवं उनके परिजनों ने बताई अपनी समस्या.......

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले को रोककर महिला एवं उनके परिजनों ने बताई अपनी समस्या...

हाजीपुर प्रखंड के चंकमकरंद हॉल्ट चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का काफिला अचानक रुक गया। मंत्री राय, काशीपुर चकबीवी गाँव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान, हिलालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 की एक बुजुर्ग महिला नैना देवी पति महेंद्र मल्लिक ने अपने सहयोगियों के साथ आगे आकर मंत्री का रास्ता रोक लिया और उनसे सीधे अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई।
​"भूख मर रहे हैं, हमें नौकरी रोजगार क्यों नहीं?"
​नैना देवी का गुस्सा स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर था। उन्होंने मंत्री नित्यानंद राय के सामने अपने डोम जाति समुदाय की दयनीय स्थिति बताई, जिसे आज भी बुनियादी सुविधाओं और सम्मानजनक सरकारी योजनाओं के लाभ और रोज़गार से वंचित रखा गया है।
​नैना देवी ने आरोप लगाते हुए मंत्री नित्यानंद राय से कहा कि
​"हम लोग भूख मर रहे हैं, हमारे बच्चों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रही है। रेलवे,नरपालिका जैसे कई संस्थानों में सफाई कर्मचारी का काम जैसे इंदिरा गांधी के समय में मिलती थी,अब वह सब बंद है।" उन्होंने सवाल किया कि वोट देने के बाद भी उनकी जाति के लोग सुविधाओं से वंचित क्यों हैं।
​उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री से जुड़े 'लम्बु जी' नाम के व्यक्ति इस कटौती के लिए ज़िम्मेदार हैं। नैना देवी का कहना है कि अवास, शौचालय, पानी-कल जैसे सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन जिसके पास पांच विगहा जमीन है उसको सब लाभ मिल रहा है। जबकि उनके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड, वोटर कार्ड जैसे सभी वैध सरकारी दस्तावेज़ हैं और गरीब परिवार है उसके बाद भी मुझे भटकना पर रहा है।
​नैना देवी ने स्थानीय राजनीतिक नेतृत्व पर भी जमकर निशाना साधा और बोला कि "यहां का विधायक कोई काम नहीं करता है" उन्होंने स्थानीय हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह पर आरोप लगाया कि वह केवल पैसे वालों की सुनते हैं। विधायक के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो एक कान से सुन कर दुसरे कान से निकाल देते हैं और गरीबों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करते हैं। ब्लॉक, जिला, कचहरी सब जगह जाने पर घुमा देता है। विधायक को केवल नित्यानंद राय के नाम पर हम वोट देते हैं क्योंकि नित्यानंद राय जब हाजीपुर के विधायक हुआ करते थे तो हम लोग का सब काम करते थे और हम लोगों का ध्यान भी रखते थे। लेकिन अब कोई काम हम लोग का नहीं होता है।
​उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि शंभू नाम का एक व्यक्ति जो जीविका से जुड़ा हुआ है वो जीविका समुह और सरकारी योजना से जोड़ने के लिए उनसे ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा है।
​केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सड़क पर ही खड़े होकर महिला की गुहार को धैर्यपूर्वक सुना। नैना देवी ने अपनी ख़राब आवासीय स्थिति और शौचालय व पानी के कल जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को भी मंत्री से बताया। उसके बाद मंत्री नित्यानंद राय ने महिला को विशेष रूप से विश्वास दिलाते हुए कहा कि अतिशीघ्र सभी समस्याओं का समाधान करवा देता हूं तब जाकर महिला नैना देवी और उनके सहयोगी शांत हुए।और मंत्री अपने काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
​मंत्री के सामने हुए इस हाई-प्रोफाइल प्रदर्शन ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद इस गरीब समुदाय को कब तक न्याय मिलता है और राशन,रोज़गार तथा सरकारी योजनाओं से जुड़े आरोपों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

4
68 views