logo

खारड़ा में 10 दिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से हुआ आयोजन देवी मां की प्रतिमा का किया विसर्जन।

खारड़ा में 10 दिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से हुआ आयोजन देवी मां की प्रतिमा का किया विसर्जन।
पाली रोहट क्षेत्र के खारडा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आयोजित 10 दिवसीय गरबा महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया महोत्सव का समापन वरघोड़ा निकालने और मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। अंतिम दिन को गरबा पंडाल में डांडिया रास का आयोजन किया गया। वरघोड़ा मुख्य मार्गों से होते हुए खारड़ा बांध पहुंचा वहां क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना के साथ मां जगदंबा की विशेष आरती और पूजा पाठ की गई। इसके बाद अंबे मां की जय जयकार के साथ मूर्तियो का विसर्जन किया गया।

24
818 views