बीसालपुर की ए.डी. डांस एकेडमी की टीम पहुँची नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप में
बीसालपुर की ए.डी. डांस एकेडमी की टीम ने शहर का नाम रोशन करते हुए नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई है। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर 2025 को द लोटस गार्डन, सिरोल रोड, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होगी। टीम के कोरियोग्राफ़र सुधीर ने बताया कि बच्चों ने यहां तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ बच्चों की मेहनत नहीं, बल्कि शहर के लिए गर्व का विषय भी है। टीम में शामिल प्रतिभागी सान्या, काव्या, शिवांशी, प्राक्षी, संध्या, शुभी और आराध्य हैं, जिन्होंने अपनी कला और मेहनत से सबका दिल जीता है। इन नन्हे कलाकारों ने शहर की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।