logo

1. सुल्तानपुर: ढाबे पर शराब पीने से रोकने पर बवाल, मालिक समेत तीन पर जानलेवा हमला।

सुल्तानपुर (चांदा):
शुक्रवार देर रात चांदा क्षेत्र के श्री बालाजी ढाबे पर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवक शराब पीने की ज़िद पर अड़ गए। ढाबा मालिक बृजेश यादव ने शराब पीने से मना किया तो विवाद बढ़ गया और युवकों ने उन पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने बृजेश यादव को अधमरा कर पीट दिया।

मामला बढ़ने पर बीच-बचाव के लिए पहुंचे सौरभ दुबे और आशीष ओझा पर भी जानलेवा हमला किया गया। दोनों को गंभीर चोटें आईं। सौरभ दुबे के सिर पर कई टांके लगे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों का निशाना सीधे ढाबा मालिक ही था, लेकिन बचाव करने वालों को भी नहीं छोड़ा गया। लोगों का कहना है कि यदि सौरभ समय पर बीच में न आते तो बृजेश यादव की जान जा सकती थी।

घटना के बाद अब कुछ लोग इसे जातिगत विवाद का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार असल झगड़ा सिर्फ ढाबे पर शराब पीने को लेकर हुआ था।

घायल पक्ष ने आरोप लगाया है कि दोषियों को बचाने के लिए जातिवाद का सहारा लिया जा रहा है और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

1
244 views