logo

शारदीय (क्वांर) नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को परमेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन एवं भोग-भंडारा का हुआ आयोजन

• नवरात्रि पर कन्या पूजन के पश्चात देवांगन समाज के लोगों ने समाज की कन्याओं के सर्वांगीण विकास, मान सम्मान एवं सुरक्षा का लिया संकल्प
• क्वांर नवरात्रि में योगदान देनेवाले विशिष्ट दानदाताओं एवं सेवादारों का हुआ सम्मान


भिलाई। परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में शारदीय (क्वांर) नवरात्रि के आयोजन को सफल बनाने वाले सेवादारों एवं दानदाताओं का देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा सम्मान किया गया। नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को परमेश्वरी मंदिर में प्रातः विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन एवं भोग-भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी सुमन देवांगन मुख्य यजमान थे। इस दौरान राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर अपने साथियों सहित उपस्थित हुए और माता परमेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। नवमी के भोग भंडारा में 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन के पश्चात उपस्थित लोगों ने समाज की कन्याओं के सर्वांगीण विकास, मान सम्मान एवं सुरक्षा का संकल्प लिया।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के द्वारा क्वांर नवरात्रि पर्व में सक्रिय योगदान देने वाले विशिष्ट दानदाताओं नोहर सिंह देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, सत्यपाल देवांगन, संतकुमार देवांगन तथा विशिष्ट सेवादारों मंदिर प्रभारी राजू देवाँगन, जोगेन्दर, बीरू, पं. शिवनारायण मिश्रा, पं. विनय मिश्रा, रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, श्रवण देवाँगन, जस गीत प्रभारी श्रीमती जयश्री देवांगन, महेश्वरी देवांगन, गायत्री देवांगन का गमछा एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। परमेश्वरी मंदिर में जोत जलाने वाले श्रद्धालुओं को समिति की ओर से विशेष प्रसाद का पैकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, त्रिलोक देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, दयाराम देवांगन, होमलाल देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, मंगतूराम देवांगन, संतोष देवांगन, जुगल किशोर देवांगन आदि सहित पदाधिकारी एवं श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

6
144 views