logo

जिले में सहकारी समितियों का सदस्यता अभियान चालू, लाखुन समिति पर हुई जनजागरूकता मीटिंग, विधायक धौरहरा की रही मौजूदगी

• विधायक धौरहरा के अथक प्रयासों से किसानों को मिलती दिख रही राहत, क्षेत्र में हो रहा व्यापक विकास

ईसानगर (खीरी)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एम-पेक्स सदस्यता अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले में सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में सक्रियता के साथ नई सदस्यताएँ की जा रही हैं। जिले में पुरानी समितियों के साथ अब तक 22 नई समितियां गठित हो चुकी हैं। ये समितियां किसानों को ऑनलाइन ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ वन स्कोप सेंटर की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इसी क्रम में शुक्रवार 3 अक्टूबर को विकास खंड ईसानगर की ग्राम पंचायत लाखुन स्थित समिति (जो वर्तमान में मादरा बेहड़ में संचालित होने की तरफ अग्रसर है) वहां पर विशेष सदस्यता को लेकर जनजागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह, डिप्टी जीएम मनोज पांडे, एडीसीओ धौरहरा जुल्फकार अली, हसनापुर समिति अध्यक्ष सुनील दीक्षित, सीतापुर जनपद के बसंतापुर समिति अध्यक्ष आदित्य तिवारी, ग्राम प्रधान राजकुमार तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा, क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, हसनापुर के साथ अतिरिक्त चार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे समिति लाखुन सचिव श्यामबिहारी त्रिवेदी, सनी बाजपेई, कविरहा समिति अध्यक्ष निरंकार सिंह,ब्रजमोहन पांडे समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

बैठक में ग्रामीणों ने विधायक से मांग रखी कि लाखुन ग्राम पंचायत में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। ऐसे में समिति भवन को किराए पर संचालित करने के बजाय सरकारी भूमि पर निर्मित कराया जाए। साथ ही ग्रामीणों ने गांव में एक बरात घर बनाने की भी मांग उठाई। इस मौके पर विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा गांव और किसानों की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है। यदि ग्राम पंचायत की भूमि उपलब्ध है तो समिति का स्थायी भवन उसमें ही बनाया जाएगा। साथ ही बरात घर की मांग को भी पूरा कराया जाएगा। सहकारिता की यह पहल किसानों को मजबूती देगी और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा।
ग्रामीणों ने विधायक के इस आश्वासन पर आभार जताया और कहा कि अब किसानों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान संभव दिख रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अधिकारी और प्रतिनिधि यदि सतर्क रहें तो किसानों को सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

इस दौरान एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि सदस्यता अभियान पूरा होते ही समिति पर सभी सुविधाएं सुचारु रूप से शुरू हो जाएंगी। समिति के कम से कम 500 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक लगभग 100 सदस्यता हो चुकी है।

ग्रामीणों का मानना है कि विधायक के अथक प्रयासों से धौरहरा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्र में व्यापक विकास दिखाई दे रहा है।

11
3016 views