logo

बाजपट्टी रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए अनिश्चित कालीन आमरण अनशन

बाजपट्टी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए किए गए अनशन का मैं पूरी तरह से समर्थन करता हूँ। रेल मंत्री और सीतामढ़ी सांसद से मांग करता हूँ कि इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए और अनशन समाप्त करवाया जाए, जिससे समस्त बाजपट्टी विधानसभा के लोगों और २० किमी के आसपास के लोगों की परेशानी दूर हो सके। धन्यवाद उन संगठन के लोगों का है जो अपने जान को जोखिम में डालकर अनशन पर हैं। ३/१०/०२५ से अनिश्चित कालीन तक के लिए जब तक मांग पूरा न हो जाए और अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला, यह निवेदन समस्त बाजपट्टी विधानसभा की ओर से है। 🚂💨👍

5
840 views