
वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार घेवरचन्द आर्य 65 वे अवतरण दिवस पर हुए सम्मानित।
वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार घेवरचन्द आर्य 65 वे अवतरण दिवस पर हुए सम्मानित।
पाली शनिवार 4 अक्टूबर। अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुडे वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार घेवरचन्द 65 वे अवतरण दिवस पर आल इंडिया मीडिया एसोशिएशन, आर्य समाज, आर्य वीर दल पाली की और से समाज संस्था का उत्कृष्ट प्रचार प्रसार करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किये गये। इस अवसर पर आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, अध्यक्ष दिलीप परिहार, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, महिला आर्य समाज उप प्रधान निर्मला मेवाडा, आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य, एडवोकेट कुन्दन चौहान सहित कई जने मौजूद रहे।
दिव्यांग सेवा समिति, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के, अध्यात्मिक प्रकोष्ठ, आर्य समाज पाली, आर्य वीर दल पाली और जांगिड़ समाज के ग्रुपों की और से फेस बुक एवं वाट्स एप पर अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामना और बधाई संदेश प्रेषित किए । श्री आर्य का पाली से 18 किलोमीटर दूर 4 अक्टूबर 1961 को एक छोटे से गांव केरला में भलाराम जी शर्मा के घर माता लक्ष्मी देवी की कोख से जन्म हुआ।
वर्तमान में श्री आर्य आल इंडिया मिडिया एसोसिएशन के पाली जिला अध्यक्ष, दिव्यांग सेवा समिति पाली के संस्थापक एवं मंत्री, आर्य समाज पाली, आर्य वीर दल पाली, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली आदि संस्थाओं के प्रचार-प्रसार मंत्री तथा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के वर्तमान में गठित अध्यात्मिक प्रकोष्ठ के सदस्य हैं। इसके अलावा आप अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री रह चुके हैं। आपकी ऋषि समाज सेवा एवं वेद के स्वाध्याय एवं प्रचार-प्रसार में है। सामाजिक संस्थाओं की और से आपके स्वास्थ्य और दिर्घायु की मंगलकामना व्यक्त करते हुए अवतरण दिवस की बधाई दी गई है।