
चरथावल विकास खण्ड के गांव मगनपुर में सड़क बनी तालाब विकास शर्मा भाकियू*
ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन मुजफ्फरनगर
रिपोर्टर समीर कुमार
दिनांक 04/10/2025
Mo 8126311048
*चरथावल विकास खण्ड के गांव मगनपुर में सड़क बनी तालाब विकास शर्मा भाकियू*
बार-बार अधिकारियों का अवगत कराने पर भी पिछले 3 साल से नहीं हुआ समाधान विकास शर्मा भाकियू
तरसपाल पुत्र नवल सिंह की पिछले रोज हुई थी मृत्यु जिनकी कल है तेरहवीं ग्रामीण और परिवार ने लिया निर्णय की ब्लॉक पर हम शोक सभा कल करेंगे विकास शर्मा भाकियू
ग्राम मंगनंपुर में पाल समाज की बस्ती में पिछले 3 साल से सड़क तालाब बनी हुई है ग्रामीणों द्वारा बार-बार आला अधिकारियों का अवगत कराया गया पिछले साल यहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया था जिसमें अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था और पानी निकासी का समाधान के लिए बोला था लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ पिछले चार रोज पहले तरसपाल पुत्र नवल सिंह की मृत्यु हो गई उनके घर के सामने तालाब सड़क बनी हुई है आने जाने का रास्ता नहीं है पीड़ित परिवार ने और ग्राम वासियों ने एक निर्णय लिया है कि हमारे यहां जब रास्ता नहीं है मेहमान आ नहीं सकते जा नहीं सकते तो हम लोग तरसपाल जी की शोक सभा चरथावल ब्लॉक परगना में करने का काम करेंगे जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी यहां के जिला प्रशासन की होगी