logo

आज होगा किशोर दा के गीतों का महासंग्राम।



आज होगा किशोर दा के गीतों का महासंग्राम।



संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश
किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर 13 अक्टूबर को होगा आयोजन
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के महान गायक कलाकारों द्वारा आज किशोर कुमार जी के गीतों पर आयोजित विशेष प्रेक्टिस होगी शाम 6 बजे से स्व किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को है इस उद्देश्य से सभी गायक आतुर हैं उन के नगमों को गुनगुनाने के लिए,साप्ताहिक प्रशिक्षण में आज विशेष रूप से उन्हीं के गीतों को लिया जाएगा, इस हेतु सूची भी तैयार की जा रही हैं।सभी सदस्यों ने अपने पसंदीदा गीत संस्था के ग्रुप पर भेजे हैं,आज शाम का आयोजन संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा में आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष सैयद शकील मुन्ना भाई ने दी ।
महिला इकाई के सदस्यों से भी निवेदन है कि वह भी आज के इस आयोजन में सम्मिलित हो कर अपने गीत प्रस्तुत कर सकते है।इस बाबद वह संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी महिला इकाई के ग्रुप में भी गीत भेज सकते हैं।

2
983 views