logo

ग्राम नरबदा में दो दिवसीय भव्य मानसगान प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि।

बालोद/ गुरुर :- छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में बसे पावन ग्राम नरबदा में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के पावन पर्व पर विगत 44 वर्षों से अविरल रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन तक राम नाम की गूंज से पूरे गांव वाले भक्तिमय में डूबे रहते है। लेकिन इस वर्ष मातारानी और विजयादशमी पर्व 2 अक्टूबर को होने की वजह से कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तनों किया गया है। जिसे तीन व चार अक्टूबर को श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रिका गंजीर,अध्यक्षता कर रहे थे गुरुर जनपद अध्यक्ष सुनीता संजय साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू,विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच अकलवारा उत्तरा मरकाम,गुरुर जनपद सरपंच संघ अध्यक्ष डाकेश कुमार साहू,पूर्व सरपंच भरर भनसुली छबि लाल साहू,सरपंच ग्राम पंचायत नरबदा प्रीत गुरुपंच,उपसरपंच राजेंद्र कलिहारी, ग्राम नरबदा के सफल किसान चंद्रकांत सिन्हा,ग्रामीण साहू समाज के संगठन सचिव फलेश कुमार साहू,जवजागरण नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों के साथ ग्राम नबरदा के समस्त ग्रामवासियों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने गति प्रदान किया गया।
अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से सरपंच प्रीत गुरुपंच ने गाँव की समस्या से अवगत कराते हुये अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा सबसे ज्यादा वर्तमान में जो समस्या है वो है गाँव के गलियों में बहने वाले गंदे पानी की है। जिसका समुचित हल कर ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सीसी रोड,अधूरे पड़े नाली निर्माण, टीना शेड आदि कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग किया गया है।सरपंच की बातों पर अमल करते हुये जनप्रतिनिधियो ने जल्द ही इस समस्या और गांव की चौमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्यों के लिए फंड की व्यवस्था करने की बात कहते हुये ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है।

17
1250 views