चोरो के हवसले बुलंद लाखो का माल उठा ले गए
आधी रात निर्मल स्वीट हाउस की दुकान व मकान में 5 ताला तोड़ कर चोरो ने किया चोरि।जीयनपुर थाने के अंतर्गत चोरों का आतंक ।अंजान शहीद आजमगढ़ ।रिपोर्ट राजेश गुप्ता आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत केशवपुर अंजान शहीद बाजार के अच्छे नगर मोड़ पर निर्मल स्वीट हाउस के दुकान मालिक निर्मल प्रजापति के घर में घुसकर चोरों ने किया चोरी , घर के अंदर घुसकर 5 ताला तोड़कर चोरों ने कीमती गहने 1 मंगल सूत्र 2 जोड़ी पायल 2 अंगूठी 1 झाला 1 टप्स व चालीस हजार नगदी उठा ले गए घर वालों को 1 बजे रात को पता चला तब घर वाले 112 नंबर डॉयल कर सूचना दिया मौके पर 112 नंबर आकर छान बिन करते हुवे सुबह तहरीर देने के बोलकर चले गए सुबह होते ही क्षेत्र के दरोगा भी मौके का जायजा लेने पहुंचे और थाने पर बुलाया समाचार लिखे जाने तक तहरीर दर्ज कर पुलिस द्वारा छान बिन शुरू कर दिया गया ।