logo

सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार में मचा हड़कंप गांधी जयंती कार्यक्रम के बाद से नहीं लौटीं घर, पुलिस ने शुरू की तलाश

बेरमो/बोकारो:बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह घर लौटी थीं। दोपहर बाद किसी काम से बाहर निकलीं, लेकिन उसके बाद से वह अब तक वापस नहीं आईं।

परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो मुखिया सपना कुमारी के पति आशीष कुमार ने गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। थानेदार ने बताया कि मुखिया की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग जुटाने की कोशिश जारी है।

इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत की लोकप्रिय मुखिया होने के नाते सपना कुमारी के अचानक लापता होने से ग्रामीणों में भी चिंता का माहौल है।

परिवार वालों का कहना है कि सपना कुमारी का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह पंचायत कार्यों में लगातार सक्रिय रहती थीं। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों पर जांच कर रही है।

48
2699 views