logo

मध्य प्रदेश में बेटियां हो रही गायब, NCRB की रिपोर्ट

लाडली के प्रदेश में बेटियां हो रही गुम मध्य प्रदेश का डरावना चेहरा

लाडली के प्रदेश से बेटियां हो रही गुम एनसीआरबी की रिपोर्ट यह है मध्य प्रदेश का सबसे डरावना चेहरा।
क्राइम इन इंडिया 2023 की रिपोर्ट
लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहनों की योजनाओं के जरिए महिलाओं को संपन्न बनाने की दिशा में अग्रसर मध्य प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से परिणाम कुछ और ही नजर आ रहे हैं। देश में बेटियों के गुम होने के मामले में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो और एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2023 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल प्रदेश से 16017 बच्चे नाबालिक लापता हुए। इनमें 12542 लड़कियां हैं, इनका अभी तक ना तो पुलिस पता लगा पाई है और ना उन्हें बरामद कर पाई है।
सबसे भयानक स्थिति पश्चिम बंगाल की है जहां 2161 बच्चे लापता है और यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है मध्य प्रदेश में नाबालिक बच्चों के गायब होने का मामला कितना चिंताजनक है, इसका अंदाजा 2023 के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 12091 नाबालिक बच्चे लापता हुए इनमें से 9625 बच्चियों और 2466 बच्चे हैं । इससे पहले गुम हुए 3926 बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा इनमें 2917 लड़कियां हैं और नाबालिक लड़कों के मुकाबले लड़कियों के गायब होने की संख्या ज्यादा है।
ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है लापता व्यक्तियों वाले शीर्ष राज्यों में मध्य प्रदेश सिर्फ नाबालिक लड़के लड़कियों के लापता होने के मामले में ही नहीं बल्कि लापता व्यक्तियों की सूची में भी शीर्ष राज्यों में शुमार है । प्रदेश में 1 लाख से अधिक 74102 महिलाएं और 31612 पुरुष लापता है पश्चिम बंगाल से 1.20 लाख तो महाराष्ट्र से कल 1.22 लाख लोग लापता है।

👉 सिर्फ 1 साल में 12000 बच्चे गायब
प्रदेश में नाबालिक बच्चों की गायब होने का मामला कितना चिंता जनक है इसका अंदाजा साल 2023 की आंकड़ों से लगाया जा सकता है । एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में प्रदेश में 1291 नाबालिक बच्चे लापता हुए हैं उनमें 9625 बच्चिया हैं और 2466 बच्चे शामिल है । वही साल 2023 के पहले की बात करें तो 3926 बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। जिसमें 2917 बच्चियों और 1009 बच्चे शामिल है एनसीआरबी के डेटा के अनुसार नाबालिक लड़कों के मुकाबला लड़कियों के गायब होने की संख्या ज्यादा है साल 2023 में 9625 लड़कियां और अब तक 12542 लड़कियां लापता हुई है।

👉 4 साल में 58000 बच्चे लापता
प्रदेश में बच्चों की गुमशुदगी का मामला पहले विधानसभा में उठा है। एक सवाल के जवाब में विधानसभा में कुछ सरकार द्वारा आंकड़े जारी कर बताया गया था कि बीते 4 साल में कुल 58000 बच्चे गायब है जिसमें 47000 बेटियां और 11000 बेटे हैं इनमें सबसे ज्यादा चिंता जाने की स्थिति इंदौर, धार, जबलपुर, भोपाल और सागर में है क्योंकि सबसे ज्यादा नाबालिक बच्चियों उन्हें जिलों से गायब हो रही है।
सूत्रधार पत्रिका 02 oct 2025

0
3383 views