logo

चलती कार पर गिरा पेड़, कार में बैठे दो युवक बाल-बाल बचे

म्योरपुर। बीजापुर - मुर्धवां मार्ग मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे ब्लाक मुख्यालय के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब चलती कार पर अचानक एक पेड़ गिर पड़ा। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,पेड़ के वजन से कार के पीछे के दोनों टायर ब्लास्ट हो गये लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार अंकित अग्रहरि और प्रियांशु जायसवाल नामक युवक बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी कार्य से रेणुकूट की ओर जा रहे थे तभी ब्लाक मुख्यालय के समीप रास्ते में अचानक तेज हवा के कारण सड़क किनारे खड़ा पेड़ कार पर गिर गया। पेड़ गिरने से कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पेड़ को हटाने में मदद की और युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

83
2635 views