logo

हरदोई:- ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरी, बुजुर्ग की पिटाई, हालत गंभीर


#हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगमपुर तिराहा के पास स्थित स्नेहल ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से कीमती आभूषण समेटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान के सामने रोड के दूसरी तरफ एक बुजुर्ग व्यक्ति लेटा हुआ था। दुकान में चोरी के दौरान जब बुजुर्ग की आंख खुली तो चोरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घायल बुजुर्ग को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है।


रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

12
1017 views